Pongal Wishes

cat_default

Pongal is a joyous and vibrant harvest festival celebrated primarily in the southern Indian state of Tamil Nadu. It is a time to express gratitude for a bountiful harvest and to honor the sun god, Lord Surya.

As part of this festive occasion, exchanging Pongal wishes has become a cherished tradition. These wishes convey warm greetings, blessings, and good wishes to loved ones, symbolizing the spirit of abundance, unity, and renewal.

This collection is a compilation of heartfelt, festive, and meaningful wishes that beautifully capture the essence of Pongal.

May this harvest festival fill your heart with calm and healthy thoughts.
Happy Pongal!


खाओ मिठाई, ले लो बधाई, पोंगल मनाओ 2020 वाली।


# पोंगल के इस पावन मौके पर भगवान सूर्य आपको अपनी गरमाहट दें,
पोंगल का यह पावन त्यौहार आपको गन्ने की मिठास की तरह और मीठा बनाए
मेरी ओर से पोंगल की शुभकामनाएं.


-हर सपने हों पूरे आपके, धन-दौलत समृद्धि मिले।
जो भी विश हो पूरी हो जाए, पोंगल आपको मुबारक हो।


इस मीठे पोंगल की ही तरह आपका सारा जीवन अच्छा रहे,
आपका भाग्य आपके साथ रहे,
हैप्पी पोंगल।


जैसे ही आप पोंगल पोंगल कहें,
संपन्नता और धन का स्वागत करने के
लिए, बहते दूध के साथ मैं आपको
पोंगल की शुभकामना देता हूं कभी ना
खत्म होने वाली खुशी के साथ।


खुद को जलाकर हमें बचाने के लिए
हम भगवान सूर्य का धन्यवाद करते हैं,
पेड़-पौधे हमारे लिए खुद का बलिदान
करते हैं, हमें जीवित रखने के लिए
सभी जानवरों को धन्यवाद,
आप सभी को पोंगल की मुबारकबाद।


त्योहार नहीं होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी पोंगल |


गुल ने गुलशन से गुल्फाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये पोंगल
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।


एक-दूसरे से गले मिलकर जुड़ जाएं दिलों के तार
रेवड़ी और मिठाई की मिठास जीवन में ऐसे घुले
कि हर दिन बन जाए खास.
ऐसी प्रार्थना है ईश्वर से मेरी
पोंगल से हो एक नई शुरुआत.


सूरज की राशि बदलेगी
कुछ का नसीब बदलेगा
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगे
हैप्पी मकर संक्रांति 2020


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये पोंगल,
हमने तहे-दिल से ये पैगाम भेजा है.


ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना
कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना


इस पोंगल आपकी उम्र बढ़े और समस्याएं घटें
आपकी कार हाईब्रिड हो और आपका ह्रदय शुद्ध भगवान
बीते हुए बुरे वक्त से निकलने की आपको ताकत दें
पोंगल की ढेर सारी शुभकामनाएं.


हर सपने हों पूरे आपके,
धन-दौलत समृद्धि मिले।
जो भी विश हो पूरी हो जाए,
पोंगल आपको मुबारक हो।

Conclusion

Pongal is a time of celebration, gratitude, and togetherness, where people come together to express their appreciation for a successful harvest.

The Pongal Wishes collection offers a range of heartfelt messages that encapsulate the spirit of this festive occasion.

Whether you’re looking to convey warm wishes to family and friends, express gratitude for the abundance in your life, or celebrate the joy of the harvest season, these wishes serve as a source of inspiration and joy. May these wishes enrich your Pongal celebrations, foster unity, and bring blessings and prosperity to all.