52 Maha Shivratri Wishes in Hindi

Maha Shivratri

धरती के भगवान शिव की महान रात्रि के शुभ अवसर पर आपका स्वागत है। हम आपके लिए एक अद्भुत संग्रह लाएं हैं, जिसमें हिंदी में 52 महाशिवरात्रि शुभकामनाएं हैं।

महाशिवरात्रि, भगवान शिव की पूजा और उपासना की विशेष रात्रि है, जो हिंदू धर्म के एक प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस पवित्र संग्रह में, आपको दिल को छू जाने वाली शुभकामनाएं और संदेश मिलेंगे, जिनसे आप अपने परिवार, मित्रों और प्रियजनों को प्रेम, आशीर्वाद और भक्ति का संदेश भेज सकते हैं। चाहे आप भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करना चाहते हैं, या आप इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को गर्माहट से आभूषित करना चाहते हैं, ये महाशिवरात्रि शुभकामनाएं आपके दिल के धड़कनों को छुआर देंगी और आपके जीवन को स्वर्गीयता से भर देंगी।

हमारे साथ मिलकर महाशिवरात्रि के दिव्य अवसर को यह पावन संग्रह साझा करें।

भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


शंकर की ज्योति से नूर मिलता है;
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है;
शिव के द्वार आता है जो भी;
सबको फल जरूर मिलता है।
शुभ महाशिवरात्रि।


भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


पी के भांग ज़मा लो रंग;
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का;
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।


शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
!!महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं!!


ना कोई चिंता, ना कोई भय;
जब साथ में हों डमरू वाले, त्रिशूल धारी,
त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
Happy Maha Shivratri


भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


एक पुष्प
एक बेल पत्र
एक लोटा जल की धार,
करदे सबका उद्धार।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।।


यह कैसी घटा छाई है
हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं


बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


नंदीगण नतमस्तक सम्मुख, नीलकंठ पर शोभित विषधर;
मूषक संग गजानन बैठे, कार्तिकेय संग मोर खड़े।।
सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर, सुंदरता चहुंओर भरे,
अंतरमन से तुझे पुकारूं हर हर हर महादेव हरे।।
Happy Maha Shivratri


पी के भांग ज़मा लो रंग
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।
Happy Maha Shivratri


भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं


बनी रहे शिव जी की आप पर माया
पलट जाये आपके किस्मत की काया
जिंदगी में आप हासिल करें वो मुकाम
जो आज तक किसी ने नहीं पाया
हर हर महादेव, हैप्पी महा शिवरात्रि


भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
जय शिव शंकर
। शिवरात्रि पर शुभकामनाएं।


शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
Happy Maha Shivratri


कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं;
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं;
नमो नमो: आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Maha Shivratri


आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे
। हैप्पी शिवरात्रि।


हर हर महादेव बोले जो हर जन;
उसे मिले सुख समृधि और धन।
Happy Maha Shivratri


मेरे शिव शंकर भोले नाथ
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनो कामना पूरी करना
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना
जय शिव शम्भू भोले नाथ…
Happy Maha Shivratri


शिव की महिमा अपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं


शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।


शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
Happy Maha Shivratri


शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी शुरुआत मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं…


भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
Happy Maha Shivratri


भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई


शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार;
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में;
मिल कर बाँट लें हम भोले का यह प्यार
Happy Maha Shivratri


शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया…
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें…


शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
Happy Maha Shivratri


शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!


बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है;
भक्तो पे जो अपना प्यार दिखाता, ऐसा हरी का प्यारा नाम है;
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा;
शंकर भगवान ने उसका सँवारा काम है.
Happy Maha Shivratri


महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा…
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हर हर महादेव…
Happy Maha Shivaratri…


आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
Happy Maha Shivratri


काल भी तुम, महाकाल भी तुम हो!
लोक भी तुम, त्रिलोक भी तुम हो!
शिव भी तुम, सत्य भी तुम!!
आप सभी के ऊपर महादेव की कृपा बनी रहे,
शिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई


जगह-जगह में शिव हैं
हर जगह में शिव हैं
है वर्तमान शिव और
भविष्य भी शिव हैं !
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


आज है महाशिवरात्रि
करिए भोले भंडारी का जाप
ऊँ नमः शिवाय के जाप धुलते हैं सारे पाप
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल


ना कोई चिंता, ना कोई भय;
जब साथ में हों डमरू वाले,
त्रिशूल धारी, त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!


जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
और जो विष पीते हैं,
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
हर हर महादेव
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं…


पी के भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।


सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं


सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं,
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं,
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति
Happy Mahashivaratri


शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ
हैप्पी महाशिवरात्रि


शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
अंतकाल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इनके धरो
हर हर महादेश शिव शंभू.


भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले,
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले,
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार आपको मिले।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।।


भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं


ऊँ नम: शिवाय
ऊँ महेश्वराय नम:
ऊँ शंकराय नम:
ऊँ रुद्राय नम:
ह्रीं ॐ नमः शिवाय ह्रीं
Happy Mahashivaratri


आई है शिवरात्रि, मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
!महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!


कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं;
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं;
नमो नमो: आप सभी को महाशिवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं!


Conclusion

जबकि महाशिवरात्रि के उत्सव का आखिरी दिन आता है, हम इस दिव्य संग्रह को समाप्त करते हैं। इस प्रेम और आशीर्वाद से भरे संदेशों में, हमने अपने प्रियजनों के लिए प्रेम, आशीर्वाद और भक्ति के संदेश व्यक्त करने के लिए सही शब्द पाएं हैं।

महाशिवरात्रि, भगवान शिव की पूजा और उपासना की विशेष रात्रि है, जो हमें उनके शक्ति और शिवत्व को स्पष्ट करते हैं। जब हम इस शुभ अवसर को समाप्त करते हैं, तो इसे अपने दिल में भक्ति की भावना से जलाकर हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ, हम सभी को शक्ति, बुद्धि और आंतरिक शांति प्रदान करें। ओम नमः शिवाय!