250 Holi Messages

cat_default

Welcome to a kaleidoscope of colors and exuberance as we present to you a delightful collection of 250 Holi Messages. Holi, the festival of colors, is an ancient Hindu celebration that has transcended cultural boundaries and captivated the hearts of people worldwide.

This joyous occasion signifies the victory of good over evil, the arrival of spring, and the renewal of friendships and relationships.

Within this extensive collection, you will discover an array of heartwarming messages and greetings, designed to spread the spirit of love, unity, and happiness.

Whether you’re looking to send warm wishes to your family, convey your joy to friends, or express your affection to your loved ones, these Holi Messages are sure to fill hearts with joy and create unforgettable memories.

Join us in embracing the vivacious festivities of Holi through these colorful and endearing messages.

Wishing you and your family a very bright, colorful, and joyful Holi.
With love and best wishes


I wish you all fullness of good health and prosperity this Holi.


पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार. आप सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ॥


Hi Dear,
Happy Holi !!
Enjoy every colour of Holi and u will get every happiness u desire. Hey, God is always with u. Enjoy every moment. Keep smiling.


Red for love, green for prosperity, orange for success and pink for happiness. May God bless you and your family with all lovely colors forever.


I Wish You a Colorful, Joyful, Blessfull Happy Holi.


Knock knock! Open the door. Finally, the holy Holi has returned back from her one-year-long vacation. Welcome her with colours.


I wish that this year Holi brings every moment with happiness. May God bless you and your family. I wish you a very happy Holi.


Splash in the colors of fun…
Enjoy the delicious treats…
may your life bloom with joy…
On this delightful occasion…
Happy Holi…


Neela, peela, hara, gulaabi yeh sab to ek bahaana hain
hame to tumse milne aana hai
Es Holi pe unhe rangne jaana hain..
Dil ne ek baar phir humara kahna mana hain.


Holi is an apt time to celebrate the colours of our beautiful relationship. Happy Holi


Best wishes to you and your family for a Holi filled with sweet moments and memories to cherish for long. Happy Holi my dear


Let the colors of Holi spread the message of peace and happiness.


“Express your love with colors this Holi and make your love colorful with colors of love.”


Be always sweet, be always jolly, today I wish to you… A very Happy Holi!!!


May this festival of colors fill colors in your life. To every shade of you, I wish happy and colorful holi!


ज़्यादा कुछ नही बस तेरा साथ चाहिए
होली खेलने के लिए बस तू ही काफी है


होली आयी रंगों की बहार लाई. रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली. कोई हम से बच न पायेगा ये है रंग बी रंगों की होली..
होली मुबारक हो!


प्यार, स्नेह, सम्पन्नता, दुलार,
मोहब्बत, सद्भावना, सदाचार,
इन सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार।


दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना है..
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है


प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!


ऐसा मानना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये मौका है अपनों से गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।


सारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम
प्यार के रंग में बस नहायेंगे
इस तरह आज होली मनाएंगे हम


बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे… Happy Holi


होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे,
तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े


बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने कि,
कौन-सा रंग लगाऊ तुम्हें,
मैंने भी कह दिया कि,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है।


खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए !
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए !
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से !
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए !!


फुरसत मिले तो चले आओ ना मेरे पास
देखो रंग में रंगने का दिन भी नजदीक आ गया है


फाल्गुन का महिना, वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंगों भरी होली।


पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है
तुम्हारा ” इश्क़ ” मैंने यूँ संभाल रखा है..!!


बसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा हर गुलाल,
रंग बरसे है नीले हरे लाल,
बधाई हो आपको होली का ये त्यौहार.


जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है
Happy Holi


पिचकारी की धार हो आप पर,
रंगों की बौछार हो आप पर,
खुश रहें आप और आप का परिवार,
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार।


होली में मत आना मेरी हवेली पे
वरना रंग लगा दूंगा चोली पे..


थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है.


सुना हैं अब रंगो में रंगने का, महीना भी आ रहाँ है
मेरी होली तब तक पूरी नहीं होगी,
जब तक तुम मुझे अपने हाथो से रंग न लगा दो.


रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल के एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग और शराब,
मुबारक हो आप को ये होली का त्यौहार।


मेरी आँखो मे लाली छा रही है.
मुझे लगता है होली आ रही है


आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग-बेरंगी होली में,
होली का हर पल मुबारक.


अब क्या खा़क मनाऊँगा होली,
जब वो ही किसी और की हो ली


खुशियों से हो न कोई दूरी।
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी।
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।**
हैप्पी होली


रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार। Happy Holi


दिलो को मिलाने का मौसम है, दूरीयाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रँगों में डूब जाने का मौसम है। HAPPY HOLI


निकल पड़ी मदमस्त ये टोली
सबकी जुबान पे एक ही बोली
फिर सजेगी रंगों की महफ़िल
प्यार की धारा बनेगी होली


लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
Happy Holi


सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो..
Happy Holi


साहिलों तक नहीं गहरे पानी तलक
नौजवानी से लेकर जवानी तलक
जो भी वादे किये थे निभायेंगे हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम


तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी।


ए खुदा आज तो रहम कर दे..
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे….
Happy Holi


समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता के लिए अपने दिल की खिड़की खोलें और होली के उत्सव का स्वागत करें। भगवान आपको हमेशा स्वस्थ, संतुष्ट और खुश रखें।


सुनहरा आज, सुनहरा कल
रंगों के इस उत्सव पर तन मन खिल जाये
हर पल आपका सुनहरा हो जाए
हैप्पी होली


देखते देखते तुमने क्या कर दिया
सर से पाँव तलक रंग से भर दिया
छोडिये छोडिये अब नहायेंगे हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम


राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है होली,
प्रह्लाद के समर्पण और भक्ति की बोली,
मिटा दो दिलों से नफरत और बुराई को,
ढेरों खुशियां लाई है होली।
होली की शुभकामनाएं।


रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है !
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में,
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है !!
Happy Holi


नदियों ने बहना छोड़ दिया,
बादलो ने बरसना छोड़ दिया,
होली को बाकी हैं दो दिन,
फिर तुमने अभी से क्यों नहाना छोड़ दिया।
हैप्पी होली


जीवन में खुशी लाए रंगों का महासागर,
प्यार की हो भाषा, छोड़ें नफरत की डगर।
आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं।


पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली
Happy Holi


इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा..
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा….
Happy holi


रंगों से भरी होली जब भी आती है,
हवा फूलों की सुगंध से भर जाती है,
महक जाता है पल और रंग जाते हैं हम,
होली अपनों का एहसास दिलाती है।
हैप्पी होली।


दिलो के मिलने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है
Happy Holi


नीला रंग एक गीत का है, पीला रंग संगीत,
हरा रंग नृत्य का है, लाल रंग है प्रीत,
सफेद रंग है दोस्ती और गुलाबी रंग है जीत।
काश ये सारे रंग आपके जीवन को और रंगीन कर दें।
हैप्पी होली।


नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।


चाँद तारों का दिल तुम नहीं तोड़ना
अपने कमरे की खिड़की खुली छोड़ना
या तो आयेंगे हम या तो बुलाएँगे हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम


रंगों का यह त्योहार अपने होठों पर मुस्कान लाए,
आपकी आंखों में एक नई चमक, और जीवन में खुशी लेकर आए।
होली की शुभकामनाएं।


रंग उड़ऐ पिचकारी से रंग दे सारा जहाँन !
होली के दिन आप को ख़ुशी मिले तमाम !!
Happy Holi


.गुलजार खिले हो परियों के, और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो।


अपने अंदर से बुराई को बाहर निकाल कर, इस होली में अपने आप को सौहार्द के रंग में रंगाओ और हर जगह प्यार का रंग फैलाओ।
हैप्पी होली।


तुम भी झूमो मस्ती में हम भी झूमे मस्ती में !
शोर है आज बस्ती में झूम रहे है सब मस्ती में !!
Happy Holi


गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरण, खुशियों की भरमार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।


होली के रंग से दिलों की बुराई को मिटा दें,
होली के रंगों से खुशियां फैला दें,
भूल जाते हैं सारे झगड़े और नफरत को,
गुलाल और रंगों के साथ प्यार फैला दें।
होली की शुभकामनाएं।


उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते !
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते !!


काश कुछ ऐसा हो कि इस बार वो होली खेलने आ जाये !
और चुपके से मुझे रँग लगा जाये और मैं देखता रह जाऊँ !!


भगवान आपके जीवन को इंद्रधनुष के सुंदर रंगों से भर दे और आपका जीवन एक खिलते हुए फूल की तरह रंगीन हो जाएं।
होली की हार्दिक शुकामनाएं।


तेरी मोहब्बत का रंग,कुछ ऐसा है..की
अब और कोई रंग..उस पर चढ़ता ही नहीं !!


छोड़ो गिले शिकवे बोलो मीठी बोली,
भर के पिचकारी आई मस्तों की टोली,
मेरे दोस्त मेरे हमजोली,
सारे बोलो हैप्पी होली।


रंगों के बिना जीवन बेरंग और उबाऊ होगा, इसलिए इसे रंगों से भर दें और इस होली का आनंद लें।
हैप्पी होली ।


तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर
वो उतरे तो खेलूं होली..


तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में.


आपके गुलाबी गालों के लिए गुलाबी रंग, आपके लाल होठों के लिए लाल रंग और आपके सुंदर चेहरे पर सभी रंग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


होली आयी और चली गयी,सब की दुनिया रंगी गयी
मैं मासूम लिए दिल अपना जाने कितनी बार चली गयी


खुशियाँ हो ओवरफ्लो,
मस्ती कभी न हो लो,
दोस्ती का सुरूर छाया रहे,
जेब में भारी माया रहे,
शोहरत की हो भरमार,
ऐसे आये आप के लिए होली का त्योहार।


चलो अपने बचपन को फिर से बुलाते हैं,
खेलेंगे संग होली अंदर के बच्चे को जगाते हैं,
झूमें, नाचेंगे और खुशियां बांटेंगे,
प्यार और खुशी के रंगों से सबको भिगाेएंगे।
हैप्पी होली।


जब भी आती देखी होली रात अँधेरी मुझको बोली
सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको पर सुबह ने आँख न खोली


इस खुशी के मौके पर,
ईश्वर आपके जीवन में समृद्धि लेकर आएं,
आप सभी को मेरी और मेरे परिवार की ओर
होली के त्योहार ही हार्दिक शुभकामनाएं।


घबराईए मत
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालो से डरे
हैप्पी होली इन एडंवास


होली का थोडा गुलाल भेजता हूँ
बचपन की मस्ती जवानी की चाल भेजता हूँ
मत इन्हें तुम जाती धर्म के चेहरे पर मलना
दिल की धड़कन का दिल को सलाम भेजता हूँ.


जैसे एक लाल गुलाब खूबसूरती और खुशबू का प्रतीक है। वैसे ही आपने मेरी जिंदगी खूबसूरत बना दी है। होली के अवसर पर मैं आपके जीवन में प्रेम और मुस्कुराहट के साथ हर्षोल्लास की कामना करता हूं।


होली के इस त्यौहार को, समझो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार.
Happy Holi


.त्यौहार ये रंग का; त्यौहार ये भंग का;
मस्ती में मस्त हो जाओ आज; होली है आई;
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
होली मुबारक हो!


रंगों का जश्न, स्नेह से वास्ता,
इंद्रधनुष के रंगों से भरा हो हर रास्ता,
आपके जीवन में आएं सभी रंग,
खुशियां रहे सदा आपके संग।
हैप्पी होली।


रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो सब के दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो.


होली के हर रंग का आनंद लें,
अपनी इच्छा की हर खुशी प्राप्त करें।
खुशियों की फुहार में भीगे दामन आपका,
बड़ों से आशीष और छोटों को प्यार दें।
होली की शुभकामनाएं।


रंगों से दुनिया की पहचान है, रंगों के बिना दुनिया वीरान है, रंगों से दुनिया जिंदा है, इन होली के रंगों में बहूत जान है.


भिगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पे लगाना है।


रंगों और गुलाल का दिन है होली।
आनंद और उत्साह का दिन है होली।
ये रंग आपने जीवन को खुशियाें से भर दें।
ऊर्जा के नए एहसास का दिन है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


सूरज की पहली किरण में सात रंग हो, बागों में फूलों की खुशबु हो, आप जब भी खोले अपनी पलके, आपके चेहरे पर होली का रंग हो… “Happy Holi”.


निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर,
हैप्पी होली…!!


प्रीत का पीला, नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य कि लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मै खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
प्रियजन… होली की हार्दिक शुभकामनायें.


खुशियां चूमे आपके हर कदम,
और गम से कभी भी न हो सामना,
हर मुकाम हासिल करो जिंदगी में,
हमारी ओर से यही शुभकामना।
हैप्पी होली।


जिंदगी है हमारी, रंगीली रहे यह बंदगी है हमारी, कभी न बिगडे ये, प्यार की रंगोली, ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली।


होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार हो


मेरी जान मेरे साथ हो तो खुशियाँ हैं,
मस्ती है ठिठोली है…
बिना मेरे प्यारी जानेमन
बीवी के क्या सूनी सूनी होली है..


प्रेम रंग की भर पिचकारी,
रंग गए राधा और गिरधारी,
भक्ति के रंग में तुम भी भीगो,
नाचे गाए दुनिया सारी।
होली की शुभकामनाएं।


इस बार कुछ ऐसा रंग दे मोहे, की तू ही मेरा सब रंग हो जाये और बाकि सब बेरंग!! “Happy Holi”.


होली के इस त्यौहार को, समझो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार.


मैं कामना करता हूं कि रोमांच और प्यार के रंग, खुशी और उत्साह के रंग, मुस्कुराहट और स्नेह के रंग आपके जीवन के प्रत्येक दिन के साथ और ज्यादा गहरा हों।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो, एक बात खास हो सब के दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो।


निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली


होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनायें


खुशियां और प्यार लेकर होली का त्योहार आए,
उड़े गुलाल और रंगों की बहार लाए,
भुलाकर रंजिशें लगा लें गले दुश्मनों को भी,
मौज मस्ती के साथ आनंद की फुहार लाए।
हैप्पी होली।


ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन हर आने वाला पल प्यार, सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाय.


होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का त्यौहार,


आपके जीवन में खुशहाली लेकर आएं होली के रंग।
यही कामना है मेरी कि दूर हो जाएं आपके सारे गम।
हाेली की शुभकामनाएं।


आज की होली में आपके सब सुख दर्द जल जाए और कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में खुशियों से भर जाए. “Happy Holi”.


कामना है कि फागुन
का ये रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी
खुशियां लाये
होली की हार्दिक शुभकामनायें


रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ
Happy Holi


धूम से मनाओ होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे अपनों का प्यार,
सभी से गले मिलाे और खुशियां बांटो,
रंग और गुलाल लेकर हो जाओ तैयार।
हैप्पी होली।


“होली में आप सब के गम जल जाये और रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशिया लायें।”


होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालों से डरें
हैप्पी होली इन एडंवास


शुभ हो आप सबकी ये रंगों का त्यौहार.
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.


प्यार के लिए लाल, समृद्धि के लिए हरा, सफलता के लिए नारंगी और खुशी के लिए गुलाबी। भगवान आपको और आपके परिवार को सभी प्यारे रंगों का आशीर्वाद दें।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


फाल्गुन का ये प्यारा सा त्यौहार… आप का जीवन खुशियों और रंगों से भर दे… “होली की शुभ-कामनाये”


होली आती याद दिलाती…
रंगो से तन मन सहलाती..
भीगे भीगे गीत सुनाती..
पिचकारी से रंग बरसाती…
Happy Holi


ज्यादा खुशियां, दुख हों कम,
ज्यादा प्यार, नफरत हो कम,
खुशियों की होली, प्यार का रंग,
रंगों की दुनिया में आबाद रहो तुम।
हैप्पी होली।


रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बहार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार, होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार. “Happy Holi”.


फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत
रंगो का मेला वो नटखट से खेल
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली
मुबारक हो आपको ये रंगो भरी होली


राधा के रंग और कनैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो भरी होली.


होली खुशी के रंगों के साथ रंग जाने का समय है।
यह प्यार और स्नेह के रंग में भीग जाने का समय है।
इसलिए, आइए प्रेम और सौहार्द को आगे बढ़ाते हैं,
होली मनाते हैं।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो, जैसी हँसते है फुल, दुनिया के सरे गम भुला दो और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत, मुबारक हो आपको होली के रीत


रंग रंगीला माहौल हो, अपनों का साथ हो
स्वादिष्ट पकवानो की मिठास पास हो
फिर देरी किस बात की करते हो यारो
उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों


ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है,
Happy Holi


होली के रंग बेरंग दुनिया को रंगीन कर देते हैं,
नफरत से भरी दुनिया को स्नेह और सौहार्द से भर देते हैं,
काश इस होली हो जाएं पूरी मुरादें सब की,
इस दुआ के साथ हर किसी को रंग देते हैं।
होली की शुभकामनाएं।


मछली को इंग्लिश में कहते हैं ‘फिश’
हम आपको बहुत करते हैं ‘मिस’
हमसे पहले कोई न कर दे आपको ‘विश’
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ ‘विश’…
“हैप्पी होली”


गुल नें गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों नें असमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है


भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास
छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार


रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे,
ओ रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे,
अरे रंग बरसे भीगेचुनर वाली…
अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जायेगा।


होली उन लोगों के आसपास खुशहाली का माहौल लाती है,
जो अपने जीवन में आत्मविश्वास और अच्छे कामों से जुड़े होते हैं।
इसलिए, खुशियों के रंगों से नकारात्मक जीवन को सकारात्मक बनाएं।
हैप्पी होली।


लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
Happy Hol


फागुन का रंग बिरंगा त्यौहार लाये,
हर चेहरे पर मुस्कान,
बहुत साड़ी खुशियाँ, और अपनों का प्यार,
आप सबको होली कि हार्दिक बदहियाँ


होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा
हैप्पी होली


हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब इतना
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे
होली की बहुत बहुत शुभकामनायें


खाना पीना रंग उड़ाना,
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
गीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपको
Happy Holi


होली प्यार और सौहार्द के सबसे खूबसूरत एहसास मनाने का समय है।
आइए, प्यार के इस रंगीन पानी में डुबकी लगाते हैं। होली मनाते हैं।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू,
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां,
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू..!!


सोचा किसी अपने को याद करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहना का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुवात करें


राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली.


चन्दन की खुशबू
रेशम का हार
फागुन की फुहार
रंगो की बहार
दिल की उमीदें
अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार


होली आयी रंगों की बहार लाई.
रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली.
कोई हम से बच न पायेगा
ये है रंग भी रंगों की होली..
होली मुबारक हो!


भूल जाओ नफरत को भरो पिचकारी,
प्यार के रंग में रंग दो दुनिया ये सारी,
रंगों को नहीं मालूम कोई मजहब और बोली,
रंज-ओ-गम भुलाकर मनाओ खुशियों भरी होली।
होली की शुभकामनाएं।


खुशियां का ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
तुम्हारी होली हो एकदम नंबर वन
और तुम करो लॉट ऑफ फन
हैप्पी होली


भर लू तुजे बाहोँ में,
तुज पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ा दू,
हो के तेरी आज में सनम,
रंगों की तरहा अपनी दुनिया को रंगीन बना लू..!!


आज मुबारक़
कल मुबारक़ होली का हर पल मुबारक़
रंग बिरंगी होली में मेरा भी एक रंग मुबारक़
होली की बधाइयाँ स्वीकार करें


रास रचाए गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाए रंग रसिया
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे


जिस प्रकार इंद्रधनुष के रंग बादलों को रंगीन कर देते हैं,
वैसे ही आप मेरे जीवन में खुशियों के रंगों का कारण हैं।
हैप्पी होली।


ये रंगों का त्योहार आया
साथ अपने खुशियां लाया
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए शुभकामनों का रंग
सबसे पहले हमने भिजवाया


होली आई ! सतरंगी रंगों कि बौछार लायी,
ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लायी,
आपकी जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी!
होली कि मुबारकां !


हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


रंगों के त्यौहार में
सभी रंगो की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक़ हो मेरे यार


होली के खूबसूरत रंगो की तरह
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
बहुत बहुत रंगो भरी उमंगो भरी शुभकामनाएँ।


जीवन में मौजूद नकारात्मकता और नफरत को जलाएं।
सकारात्मकता और प्यार को जीवन में लाएं।
यह होली अपनों के जीवंत रंगों के साथ मनाएं।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


सारे शिकवे गिले भूल जाएंगे हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम
प्यार के रंग में बस नहाएंगे हम
और आपको इसमें भिगाएंगे हम


भर लू तुजे बाहोँ में, तुज पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ा दू, हो के तेरी आज में सनम, रंगों की तरहा अपनी दुनिया को रंगीन बना लू..!!


रंग बरसे, बहार बरसे,
आपके जीवन में खुशियां के फूहार बरसे!
होली मुबारक!


प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली,
आप सभी को मुबारक हो होली


ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली


होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.


होली में सूखे रंगों से अपने जीवन को रंग दें।
भूलें दूसरों की बुराई को और असहायों का संग दें।
खुशी और ज्यादा हो जाएगी आपकी,
जब दुश्मन को भी दोस्ती के रंग में रंग दें।
हैप्पी होली।


हवाओं के साथ अरमान भेजा है

नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है

वो हम है जिसने सबसे पहले

आपको होली पर राम-राम भेजा है


भीगा के तुजे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है..!!


भगवान आपके जीवन के कैनवास को
प्रेम, खुशी, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता के रंगों से रंग दे।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!


हम आपके दिल में रहते हैं
इसीलिये हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको
इसीलिये एक दिन पहले ही होली विश करते हैं
आप सभी को हैप्पी होली


लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार!
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
शुभ हो आपको होली का त्यौहार!!


रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे, ये बंदगी है हमारी,
कभी ना बिगड़े ये प्यार कि रंगोली,
ए मेरे यारों,
Wish You a Very-Very Happy Holi


खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए


रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार “हैप्पी होली”


होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!


रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ…


छोटों का प्यार और पिचकारी की धार,
बड़ों का आशीष और गुलाल की बौछार,
आ जाते हैं पास जो दूर चले जाते हैं,
यही तो है यारों होली का त्योहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


फागुन ने रंगों की पोटली है खोली

खुशियों से भर जाए आपकी झोली

मुबारक हो आपको कलरफुल होली


जिंदगी है हमारी, रंगीली रहे यह
बंदगी है हमारी, कभी न बिगडे ये
प्यार की रंगोली, ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली


हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए आपकी खबर रखते हैं
कोई हमसे पहले विश ना करदे आपको इसलिए
एक दिन पहले आपको हैप्पी होली विश करते हैं


फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत,
रंगो का मेला वो नटखट से खेल!
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंगो भरी होली!!


लाल हो या पीला,
हरा हो या नीला,
सुखा हो या गिला,
एक बार अगर रंग लग जाए,
तो हो जाए रंगीला !


दिलो के मिलने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है


होली की मौज मस्ती में
छिपी है मिठास
रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार
हैप्पी होली


त्यौहार ये रंग का;
त्यौहार ये भंग का;
मस्ती में मस्त हो जाओ आज;
होली है आई;
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
होली मुबारक हो!


फाल्गुन की मस्ती सब ओर छायी है,
कदम कदम पर खुशियाँ रहे,
ग़म से कभी ना हो सामना…
जिंदगी में हर पल हो आपको खुशियाँ नसीब,
ऐसी मेरी ओर से होली की शुभकामना…


मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुंगध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार


ये रंगो का त्यौहार….. आया है,
साथ अपने खुशियाँ……. लाया है,
हमसे पहले कोई रंग….. न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं…….का रंग,
सबसे पहले……… भिजवाया है,


होली केवल मिठाइयों और रंगो का त्यौहार नहीं हैं
यह हमें राधा-कृष्णा के दिव्य और शाश्वत प्रेम की याद दिलाता हैं
होली की शुभकामनाये


फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
हैप्पी होली


हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है!
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा!!


प्यार के रंग उडाये यह पिचकारी,
रंग जाए यह दुनिया सारी,
होली का रंग आपका जीवन रंग दे,
यही बस है कामना हमारी,


गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो
वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली


गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार..!!


पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
आपके जीवन को रंग दे ये होली
होली की शुभकामनायें


ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”


होली के औजार कई है
जोड़ने वाले तार कई है
रंग बिरंगे बादल से
होने को बौछार कई है


भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये,
दिन का उजाला बन के आये…
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा आये…
Happy Holi


होली के मौके पर सब दुख-दर्द धुल जाएं,
आपका यह दामन खुशियों से भर जाए।
काश बेरंग-सी जिंदगी को तुम रंगों से भर दो,
होली के रंगों में तेरी यह दुनिया भी रंग जाए।
हैप्पी होली।


होली जो स्वतंत्रता की आन बन जाए
होली जो गणतंत्र की शान बन जाए
भरो पिचकारी में पानी ऐसा तीन रंगों का
जो कपड़ों पर पड़े तो हिंदुस्तान बन जाए


खाना पीना रंग उड़ाना,
इस रंग की धुंध… में हमें ना भुलाना,
गीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ…… से आपको
HAPPY HOLI


कदम कदम पर खुशिया रहे
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर ख़ुशी नसीब हो
मेरी तरफ से होली की शुभकामना


वो गुलाल की महक वो होली की शाम की रोनक;
वो फागुन का गाना; वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती; वो रंगों की धूम;
“हैप्पी होली”.


पिचकारी कि धर, गुलाल कि बौछार,
और अपनों का ढेर सारा प्यार,
यही है यारों, होली का त्यौहार


ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”


रंगों की न होती कोई जात पात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाँथ मिलाते चलो
होली है रंग लगाते चलो


पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली…
मुबारक हो आपको ये होली।


क्या तुमको हमारी पहली होली याद है?
जिस दिन तुमने मेरी जिंदगी को खुशियों के रंग में रंग दिया था।
मैं कभी नहीं भूल सकता उस दिन को,
तुमने मुझे तब पहले प्यार का एहसास दिया था।
हैप्पी होली।


चलो इस बार होली कुछ इस तरह मनाते हैं
जो रूठ गए हैं उन्हें गले लगाते हैं
चलो भूल जाओ पुरानी यादों को
दिलों का मैल मिटाकर एक-दूजे को गले लगाते हैं


गुलजार खिले हो परियों के……. और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ों पर रंग के छींटों से … खुशरंग अजब गुलकारी हो।


बसंत ऋतू की बहार
चली हैं पिचकारी उड़ा हैं गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
बधाई हो आपको होली का त्यौहार


होलिका दहन के साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों
अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले समय में प्रेम
उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें
होली की हार्दिक शुभकामनायें


बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे ….


ये रंगो का त्यौहार आया है, साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग सबसे पहले लगाया है!!
“हैप्पी होली”.


हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सब को मेरी तरफ से Happy Holi


इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली


ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है…हैप्पी होली
हैप्पी होली


खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
हैप्पी होली


सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी आयी है ये होली
सब पर बरसे रंग कई पर मेरी खाली थी झोली


होली आयी सतरंगी
रंगो की बौछार लायी,
ढेर सारी मिठाई और
मीठा मीठा प्यार लायी
Happy होली


इस होली हर रंग का आनंद लें,
दुश्मनी भुलाकर दुश्मन को भी रंग दें,
हर खुशी मिलेगी तुमको यह इच्छा है हमारी,
हमेशा मुस्कुराते रहो कभी खुशी कम न हो तुम्हारी।
होली की शुभकामनाएं।


ऐसे मनाना होली का त्योहार

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार

ये है मौका अपनों को गले लगाने का

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार

होली की हार्दिक शुभकामनाएं


पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार


प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली
आपको मुबारक हो अपनी की होली


खुदा करे हर साल चाँद बन कर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आये,
कभी दूर ना हो आपके चहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन कर आये


कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में,
हर रंग आज छू कर तुम्हे…,
घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में


सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
हैप्पी होली


रंगों के होते कई नाम
कोई कहे पीला कोई कहे लाल
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली


रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे
ये शुभकामना है हमारी


सोचा किसी को याद करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें


तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल…..
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे..
आपको आनेवाला हर पल
Happy Colourful & Joyful Holi


ऐसे मनाना होली का त्योंहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार…
यहीं मौसम है अपनो से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार…
Wish you a very very Happy Holi


मन के भेदों को मिटाने का सार है होली,
दुश्मनों को गले लगाने का त्योहार है होली ,
भुला दो होली पर सारे शिकवे और गिले,
सौहार्द और प्रेम का संसार है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


बदरी छाई है फागुन की
फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको रंगकर
फिर से होली मनाएंगे…..हैप्पी होली


रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है होली रंग लगाते चलो


रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाए रंग रसिया
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की मंगल शुभकामनाएं


शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो “हैप्पी होली” कहने के लिए,
होली का इंतज़ार नहीं करते!
Happy Holi in Advance


मित्रों होली सिर्फ एक दूसरे को रंग लगाने का त्यौहार नहीं है
बल्कि ये त्यौहार है प्रेम का, समरसता का और अपनत्व की भावना का…
एक दूसरे को रंग लगाकर हम पुरानी सारी बुराइयाँ भूल जाते हैं
और नए सिरे से जिन्दगी की एक शुरुआत करते हैं|


होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालो से डरे…!!!
हैप्पी होली इन एडंवास


ल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से यह पैगाम भेजा हैं


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!


फूलों नें खिलना छोड़ दिया,
तारों नें चमकना छोड़ दिया,
होली में अभी बाकी है कुछ दिन,
फिर आपने आज से नहाना क्यों छोड़ दिया !
Happy Holi in Advance


जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!


हवाओ के साथ अरमान भेजा है
Network के ज़रिये पैगाम भेजा है
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना
हमने आपको सबसे पहले
होली का राम-राम भेजा है
हैप्पी होली


गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले


होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनायें
हैप्पी होली


हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।


.भीगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.
Happy Holi

Conclusion

As the colors of Holi begin to settle, we bid adieu to the vibrant celebrations that have united us in joy and camaraderie.

Within this extensive collection of 250 Holi Messages, we have discovered the perfect words to express our love, happiness, and heartfelt wishes to those who hold a special place in our hearts.

Holi, with its splashes of colors and playful revelry, reminds us of the importance of cherishing relationships and embracing the beauty of life’s simplest pleasures.

As we conclude this spirited occasion, may the essence of Holi linger in our hearts throughout the year, inspiring us to spread love, laughter, and kindness.

Let the jubilant spirit of Holi be a guiding light, illuminating our paths with the brilliance of its colors and fostering a sense of unity and togetherness.

Until the next year’s colorful revelry, may the joy of Holi stay with us, creating lasting bonds and cherished memories.