Holi Messages

cat_default

Step into the vibrant world of colors and joy as we present to you an exuberant collection of Holi Messages. Holi, the festival of colors, is a time of celebration and merriment in India and various parts of the world. It marks the triumph of good over evil and the arrival of spring, filling the air with laughter and camaraderie.

Within this collection, you will discover an array of heartfelt messages and greetings, designed to spread the spirit of love, unity, and happiness.

Whether you’re looking to send warm wishes to your family and friends or convey your joy to your loved ones, these Holi Messages are sure to ignite the spark of joy and bring smiles to the faces of those you cherish. Join us in embracing the vibrant festivities of Holi with these colorful and endearing messages.

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
हैप्पी होली


होली रंगों और खुशियों का त्योहार है,
बढ़ों का स्नेह और मिलता छोटों का प्यार है,
दुश्मन भी लग जाते हैं गले होली पर,
हर तरफ फैली हैं खुशियों और अपनों का दुलार है।
हैप्पी होली।


रंगों की ना होती कोई जात
वो जो बस लाते हैं खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है होली का रंग लगाते चलो


होली के रंग मस्त बिखरेंगे
क्योंकि पीया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पीया मेरे संग होंगे


मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्योहार


हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
इतना रंग जाओ आप रंगों से कि
रंग छुड़ाने के लिए आप तरसे
होली की शुभकामनाये


रीत का पीला, नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य की लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
होली की हार्दिक शुभकामनायें


ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार !
ये हैं मौका अपनों से गले मिलने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार !
होली की हार्दिक शुभकामनाये !!


HOLI -means
H— hate (घृणा)
O— out (बाहर)
L— (love) (प्रेम)
I– (in) (भीतर)
होली का अर्थ है नफरत और घृणा को बाहर निकालकर प्रेम करो।
आपको होली की अग्रिम शुभकामनाएं
नफरत की होलिका जलाओ,
प्रेम का रंग बरसाओ;
मस्ती में डूब जाओ,
हंसो और हंसाओ।


दिलों को मिलाने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है!
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है!!


होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले ये रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी –
होली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनायें


“दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।


वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


रंग के त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।


होली त्यौहार है रंग और भांग का
हम सब यारों का
घर में आये मेहमानों का
गली में गली वालों का
मोहल्ले में मौहल्ले वालों का
देश में देशवालों का
बुरा ना मानो होली है


निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।


तुम भी झूमो मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में, झूमे सब होली की मस्ती में|
Happy Holi


आपका जीवन खुशियों के रंग से रंग जाए,
जिंदगी में आपके कोई गम न आए,
उम्मीद और विश्वास को कभी छोड़ना मत,
आपकी मेहनत आपको नई ऊंचाई तक पहुंचाए।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


फ़ागुन का महीना, वो मस्ती के गीत
रंगों का मेल वो नटखट सा खेल
दिल से निकलती हैं ये प्यारी सी बोली
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली


रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली
गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली
हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानो होली है होली”


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली


होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई
ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लाई
आपकी जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी
जिसमें समाए हों अनगिनत रंग
यही शुभकामनाएं देते हैं इस होली पर हम


होली का त्यौहार आपके लिए शुभाशीष भरा हो आशा है ये खूब मस्ती, मज़े और प्यार से भरा हो.


एक बार उन लोगों को भी ‘happy holi’ जिन्होंने समय आने पर अपना रंग बदल लिया !


चन्दन की खुशबू रेशम का हार,
फागुन की फुहार रंगो की बहार!
दिल की उमीदें अपनों का प्यार,
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार!!


खुशियाँ कभी न हो कम, बिखरे होली के ऐसे रंग. सदा खुश रहें आप अपनों के संग. आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनायें!


होली के इस त्यौहार को, समझो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है, मेरे सच्चे प्यार का इज़हार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों कि हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है, भगवान से हमारी हर बार


होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में
लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही थी !!


लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन 7 रंगों के साथ
आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं


शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो “Happy-Holi” कहने के लिए,
9 मार्च का इंतज़ार नहीं करते…


गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.


इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए


रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार


पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली


बदरी छाई है फाल्गुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे
एक रंग में सबको रंगकर
फिर से होली मनाएंगे…
Happy Holi


राधा रानी की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का मीठा स्वाद, और गोपियों का रास,
और सब मिलकर बनाये इस होली का दिन खास
होली मुबारक


इस होली आपके कुछ नए अरमान हों,
इस होली आपकी एक अलग पहचान हो।
आगे बढ़ो हर मुसीबत को पीछे छोड़ कर,
इस होली आपकी एक अलग ही शान हो।
होली की शुभकामनाएं।


कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो आपका सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों आपको
मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामना


नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे


ज़माना है कि गुजरा जा रहा है
ये दरिया है कि बहता जा रहा है

बहार आई कि दिन होली के आए
गुलों में रंग खेला जा रहा है


खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली की शुभकामनाये


ईस होली में अपने घमंड, नकारात्मकता और जलन का अलाव बनाओ और नया आगाज़ करो। होली मुबारक.


होली आरही हैं, रंगो से न डरें !
रंग बदलने वालो से डरें !


होली का गुलाल हो रंगो की बहार हो
गुंजिया की मिठास हो सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्यौहार हो होली मुबारक हो


आनंद, प्यार, खुशी, सेहत और धन की बौछार के साथ आपकी होली रंगारंग हो!


Holi में तुम करो total मस्ती,
और तुमको मिले, सबका प्यार और दोस्ती
Happy Holi


सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |


रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


सतरंग रंग लिए आए होली,
गॉव शहर में छाई होली,
रंगों में दुबे साथी सजनी,
होली है और धूम मची है,
भांग की खुमारी छाई है,
तन में मस्ती मन में मस्ती,
होली की मस्ती सब और छाई है…!


हफ़्तों तक खाते रहो,
गुझिया ले ले स्वाद.
मगर कभी मत भूलना
नाम भक्त प्रहलाद.


दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है


यह जो रंगों का त्योहार है,
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है…


रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार


मन में नहीं कपट छल हो
ऊँचा बहुत मनोबल हो
होली के हर रंग समेटे
दिल पावन गंगाजल हो
अंतरमन भी स्वच्छ हो पूरा
सूरत है गर भोली भाली
फिर से सजेगी रंगों की महफ़िल
प्यार की धारा बनेगी होली


सतरंग रंग लिए आए होली,
गॉव शहर में छाई होली,
रंगों में दुबे साथी सजनी,
होली है और धूम मची है,
भांग की खुमारी छाई है,
तन में मस्ती मन में मस्ती,
होली की मस्ती सब और छाई है…!


रंग हो प्यार का भरो पिचकारी,
स्नेह में रंगी हो दुनिया ये सारी,
नफरत न हो, हो प्यार की बोली,
आपको मुबारक हो सौहार्द की होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।


खा के गुजिया पी के भांग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग


होली है भई होली है,
बुरा न मानो होली है
आओ मिल के खुशियां मनाएं
अपनों को हम रंग लगाएं


निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की चोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो लगाकर रंग, और कहकर Happy Holi


रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बौछार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका परिवार,
यही दुआ मांगी है भगवान से हमारी बार बार,
दिल से होली मुबारक हो आपको बार बार।
Wish u a Very Happy Holi


चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढाना.
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सारे रंग,
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा
हरदम तुम्हारे संग.
बोलो सररारारा….
विश यू अ वैरी मस्तिफुल एंड कलरफुल हैप्पी होली


प्यार के रंग खिले अपनों के संग. रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार. आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्यौहार.


रंग लेकर खेलते गुलाल, लेकर खेलते राधा संग होली नन्दलाल !!
बोलो जोगीरा सारा रा !! होली की बधाइयाँ !!


पिचकारी की धार गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार यही है होली का त्यौहार!!


इस होली में अपने घमंड, नकारात्मकता और जलन का अलाव बनाओ और नया आगाज़ करो। होली मुबारक!


रंगों कि वर्षा, गुलाल कि फुहार,
सूरज कि किरणें, खुशियों कि बौछार,
चन्दन कि खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको holi का त्यौहार


इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता.


प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
हैप्पी होली


ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार..


प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंग भरी होली !!


होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुंजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्यौहार हो
होली मुबारक हो


प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली


दिल सपनों से Housefull है,
पूरे होंगे वो Doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ Wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है!


खुशियां हों ढेरों, मस्ती कभी कम न हो।
दोस्ती का सुरूर रहे, जिंदगी में कोई गम न हो।
प्यार हो, आनंद हो और हो रंगों की फुहार,
शौहरत लेकर आए यह होली की बहार।
हैप्पी होली।


रंगों का त्योहार है होली
थोड़ी खुशी आप भी मना लेना
माना कि थोड़ा दुर हैं हम आपसे
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना
हैप्पी होली


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंग भारी होली


लाल, गुलाबी, नीला, पिला हाथों में लिया समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी कर के मीठी भेंट..


तुम अपने रंग में रंग लो तो होली है।
देखी मैंने बहुत दिनों तक
दुनिया की रंगीनी,
किंतु रही कोरी की कोरी
मेरी चादर झीनी,
तन के तार छूए बहुतों ने
मन का तार न भीगा,
तुम अपने रंग में रंग लो तो होली है।


रंगों से रंगीन शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
ज़िन्दगी का सिर्फ एक मकसद हो आपका
कि लंगूर से ऊँची छलांग हो आपकी!
बुरा न मानो होली हैं


खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक!


होली के रंग खुशियाँ लाये. भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये. शुभ होली.


पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार!
मुबारक हो यारों होली का त्यौहार !


त्यौहार है ये खुशियों का, जब सारे रंग खिलते हैं,
उल्लास और उमंग से सब, संग मिलते हैं।
होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां ।।


इंद्रधनुष के रंगों के साथ आपको शुभकामनाएं भेजी जा रही है। उम्मीद है आप पर प्यार, खुशी और उल्लास की बरसात हो


तेरी मोहब्बत का रंग,कुछ ऐसा है..की !
अब और कोई रंग.उस पर चढ़ता ही नहीं !!


खुशियाँ हो Overflow
मस्ती कभी न हो Low
तुम्हारी होली हो एकदम नंबर One
और तुम करो Whole Lots of Fun


मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हैप्पी होली


अपुन विशिंग यू अ वंडरफुल,
सुपर-डुपर,
ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढिया,
एल्स्ट्रा-स्पेशल,
एकदम मस्त एंड धिनचक,
बोले तो एकदम झकास
“हैप्पी होली”.


कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना


पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारो त्यौहार,
आप को होली की हार्दिक शुभकामनायें


लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi


अब कलाई न उनसे छुड़ाएंगे हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम
वो मनाएंगे और मान जायेगे हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली
हैप्पी होली


निकलो गलियों में बना कर टोली,भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे, तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
होली की शुभकामनाएं।


चंदन की खुशबू रेशम का हार
फागुन की फुहार गुलाल की बहार
पूरी हो दिल की उम्मीदें मिलें अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको ये रंगों का त्योहार


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको होली का त्योहार, हमने दिल से यह पैगाम भेजा है
|| हेप्पी होली ||


वो भी क्या दिन थे, जब हम साथ में होली मनाया करते थे,
तुम अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे, और हम उस पर हरा रंग लगाया करते थे…


अर्ज़ है…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली…
वाह… वाह…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली…
वाह… वाह…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली…


आया रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए रंग बिरंगे तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है।
होली की शुभकामनाये


रंग बरसे भीगे चुनर वाली,
रंग बरसे, ओ रंग बरसे
भीगे चुनर वाली..
रंग बरसे, अरे रंग बरसे
भीगे चुनर वाली..रे!
अब घर जाओ नहीं तो
जुकाम लग जायेगा
होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे, तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े


स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी, प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिआ सारी!
ये रंग न जाने कोई ज़ात न बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली!


प्यार के रंग खिले अपनों के संग.
रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार.
आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्यौहार.


रंगो की वर्षा , गुलाल की फुहार
सूरज की किरणे , खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु , अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।


ज़्यादा कुछ नही बस तेरा साथ चाहिए !
होली खेलने के लिए बस तुही काफी है !!


खाकर गुजिया पीकर भंग,
लगा के थोडा, थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग !
Happy Holi


रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर होली मनाये
हैप्पी होली


मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार


अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली


खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार होली मुबारक हो मेरे यार!


भांग की खुशबु, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार


प्यार के रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाये दुनिया सारी,
होली के रंग आप के जीवन को रंग दें,
यह शुभकामनाएं हैं हमारी।
Happy Holi Friends


वो गुलाल की ठंडक,
वो शाम की रोनक,
वो लोगों का गाना,
वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती,
वो रंगों की धूम,
होली आ गई है… होली है…!


राधा कृष्ण की प्रेम के जैसे
तुमको भी मुबारक को होली का त्यौहार वैसे।


खुशियों और प्यार से भरा हो आपका जीवन,
उन्नती की ओर बढ़े आपका हर दिन,
गिले और शिकवे भुलाकर रंंग जाओ प्रेम रंग में,
आनंद और मस्ती लेकर आए होली का दिन।
हैप्पी होली


प्यार के रंग से भरी पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली


समान टेसू हुआ, धरती सब पुख़राज;
मन सारा केसर हुआ, तन सारा ऋतुराज..
रंग-रंग राधा हुयीं, कान्हा हुए ग़ुलाल;
बृज क्षेत्र सब होली हुआ, बृजवासी रचें धमाल..
होली राधा – श्याम की, और न होली कोय;
जो मन राचे प्रेम रंग, फ़िर रंग चढ़े न कोय…..
मंगलकामनाओं सहित आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगबिरंगी शुभकामनाएं..


से मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार..


रंग बरसे भीगे चुनर वाली…रंग बरसे
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रंग बरसे
अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रे
अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जाएगा
Happy Holi


ईश्वर आपके जीवन को
ख़ुशी के रंग से,
दोस्ती के रंग से,
प्यार के रंग से,
और अन्य सभी रंगो से रंग दे।
होली की शुभकामनाये ।


प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!


लाल – ताकत
हरा – समृद्धि
नारंगी – जोश
गुलाबी – प्यार
नीला – वफादारी
सुनहरा – अमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!


ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार !
ये हैं मौका अपनों से गले मिलने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार !
होली की हार्दिक शुभकामनाये


रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार!
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार !!


होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये


मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार !
वृन्दाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार !
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार !
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
हैप्पी होली


तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में… हैप्पी होली*


वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.


निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली


मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार


खुशियों से भर दे सबकी झोली
आपके जीवन को रंग दे ये होली!


बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार


रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI


प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली..!


ऐ भगवान ! 🙏आज तो रहम कर दे…
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की 💁♀️ के हाथों इन्हे रंग,
कसम से,
फिर ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे… 😂😜😝
Happy Holi🙏


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग में देख़ो रंग गयी दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना ही कोई बोली
सबको मुबारक हो happy holi


बड़ों का आशीष मिले, मिले छोटों का प्यार,
स्वादिष्ट मिठाई हो और हो रंगों की फुहार,
बेरंग दुनिया को आओ रंगीन कर दें,
नए सपनों को लेकर आए होली का त्योहार।
आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं।


खुशियों के साथ हम अपनों को रंग लगाते हैं
इस होली पर चलो हम प्यार बरसाते हैं
लाल पीला और सभी रंग लेकर……
हम अपनों के साथ चलो होली मनाते हैं।


आपको और आपके पूरे परिवार को होली के इस पावन त्योहार पर मेरी और मेरे पूरे परिवार की ओर से बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेर सारी बधाइयाँ ।
🙏🏻Happy Holi


तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में… हैप्पी होली*


जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी


इस होली पर आप रंगो के साथ
अपने प्यार का रंग भी बिखेरिये।
आपको ये दुनिया ओर भी रंगीन और खूबसूरत नजर आएगी।
होली की हार्दिक शुभकामनाये


होली आयी है, आयी है, होली आयी है
गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.


महंगे रंग गुलाल हुए हैं, महंगे शक्कर तेल!
अब बाकी त्यौहार में, SMS तेरा खेल!
होली की हार्दिक शुभकामनाये !!


हमेशा मीठी रहे आपकी बोली ,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली ,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली।


आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक.


ये रंगो का त्यौहार आया है !
साथ अपने खुशियाँ लाया है !
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको !
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है !! हैप्पी होली


होली का गुलाल हो, रंगों कि बहार हो,
गुजिया कि मिठास हो, एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो


गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
हैप्पी होली


होली वो जो स्वाधीनता की आन बन जाऐ,
होली वो जो गणतंत्र की शान बन जाऐ,
भरो पिचकारी में पानी ऐसा तीन रंगो का..
जो कपडे पर पडें तो हिन्दुस्तान बन जाऐ..
Happy Holi.


ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
**हैप्पी होली**


खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए


सब रंगो को मिला कर पानी में,
सतरंगी नदियाँ बहाई हैं…

कर देंगे सबके चेहरों को लाल
होली की ऐसी खुमारी छायी है

लगा दो रंग आज कोई बचके ना जा पाए
क्युकी सबसे सतरंगी होली आयी है

हैप्पी होली दोस्तों


ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”.


खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली


प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली


हमारी तरफ से रंगों और उमंगो भरी शुभकामनायें
हैप्पी होली!


आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
रंगों का ये त्यौहार आपका जीवन खुशियों और सफलता के रंग से भर दे.

Conclusion

As the vibrant colors of Holi begin to fade, we bid farewell to the jubilant celebrations that have filled our hearts with joy and togetherness.

Within this delightful collection of Holi Messages, we have found the perfect words to express our love, happiness, and warm wishes to those we hold dear. Holi, with its kaleidoscope of colors and playful revelry, reminds us of the importance of embracing life’s joyful moments and spreading love and laughter with one another.

As we conclude this festive occasion, may the spirit of Holi continue to brighten our lives throughout the year, inspiring us to cherish our relationships and foster a sense of unity and harmony.

Let the vibrant essence of Holi linger in our hearts, and may we carry its spirit of joy and camaraderie with us until the next year’s colorful revelry.